24 C
en

Basti News:नौरहनी घाट पर स्नान करने गए 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत

 



वकील अहमद सिद्दीक़ी

बस्ती:कलवारी थाना क्षेत्र के नौरहनी घाट पर रविवार को स्नान करने गए 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई,सूचना पर पहुंचे कलवारी और लालगंज पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया।

  जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कुरियार निवासी 24 वर्षीय अंकुर अग्रहरी पुत्र प्रहलाद अग्रहरि रविवार को सुबह सरयू नदी के नौरहनी घाट पर अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए गया था। स्नान करते समय अंकुर अचानक गहरे पानी में चला गया अंकुर को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया जब तक अंकुर के पास लोग पहुंचते तब तक अंकुर नदी की धारा में समा चुका था। और अंकुर की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कलवारी और लालगंज पुलिस को दिया कलवारी पुलिस ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से अंकुर के शव को नदी से बाहर निकलवाया। लालगंज थाना क्षेत्र के  रौतापार चौराहे पर अंकुर का किराने का दुकान है वहीं से हर रविवार को नौरहनी घाट पर स्नान करने के लिए जाता था। अंकुर के तीन भाई और एक बहन है पिंटू ,पंकज,अनूप और रिंकी। नौरहनी घाट पर मौके पर पहुंचे परिवार वाले शव का पोस्टमार्टम नही कराना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम को जरूरी बताया लालगंज पुलिस के साथ परिजन शव  को लेकर अपने पैतृक गांव कुरियार आए जहां मुंडेरवा थाना प्रभारी सहित लालगंज की पुलिस पहले से मौजूद थी। पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने पर परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गये। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment