24 C
en

श्री राम जानकी कन्या इन्टर कालेज एव F.S.G.D कॉन्वेंट स्कूल में मानाया गया वार्षिकोत्सव

 



वकील अहमद सिद्दीकी

बस्ती: विकास खण्ड बनकटी के महादेवा पगारखास मे स्थापित  एफएसजीडी कॉन्वेंट स्कूल  व फुनन्न सिंह गौरी देवी कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर मालार्पण कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया।

     कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारिक एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमो में छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने, मंच के भय को दूर करने, आत्मविश्वास प्राप्त करने और सहयोग करने के साथ सीखने की अनुमति देता है।

वास्तव में विद्यालय के वार्षिकोत्सव का उद्देश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं की रूचियों और प्रगति का विकास होता है । ऐसे कार्यक्रमो से विद्यार्थियों में नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है।

  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक व प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।  इस वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशेष रूचि तथा कलात्मक प्रतिभा रखने वालों को भी अपनी कलाएं और रूचियां प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। इस बहाने बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय आकर बच्चों की प्रगति देख सकते हैं।

 इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ह बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम जैसे स्वागत गीत, सरस्वती वंदना,काली तांडव,श्री गणेश, कव्वाली, फनी डांस, छोटा बच्चा डांस, गुलाबी शरण,कार्यक्रम की लोगों ने खूब प्रसंसा कर आनंद लिया।

         विद्यालय परिसर मे मनाए गए इस वार्षिकोत्सव पर अपने समस्त स्टाफ को  हरीश द्विवेदी,रघुनाथ सिंह, रामायण सिंह, प्रीति सिंह,विशाल सिंह,रविन्द्र सिंह व एम.जे.एस परिवार के तरफ से पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

   समारोह मे आये विशिष्ट अतिथि में ई.अरविंद पाल, मेवाती देवी,विवेकानंद शुक्ला, जादीश शुक्ला,सत्यनारायण शुक्ला,ओम प्रकाश सिंह, अश्वनी उपाध्याय,डॉ अनिल कुमार,वीडीयो भवानी शंकर शुक्ला आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यकत किये । इस दौरान कार्यवाहक प्रबंधक रामायण सिंह, प्रधानाचार्य प्रीति सिंह राठौड़ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।

     इस अवसर पर रविचन्द पाण्डेय, राजेन्द्र चौधरी, बब्लू दूबे, रणजीत उपाध्याय,शरद शर्मा, अनवर हुसैन, अभिषेक, जगदम्बा शुक्ला, सुनील पाण्डेय,रमेश अग्रहरि,वीरेंद्र, भूपेश,गंगेश, शशि धीरज, गीता, सरोजिनी, आशा, नीत, सारिका, दद्न उपाध्याय, आस्था,व समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा ।





Older Posts
Newer Posts

Post a Comment