Bahraich
थी एक बार फिर जंगल की ओर भाग लिए नुकसान की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है
Bahraich news: जंगली हाथियों का आतंक जारी,गेहूं की फसलों को पहुंचाया नुकसान
जंगली हाथियों का आतंक जारी,गेहूं की फसलों को पहुंचाया नुकसान
शनिवार रात बनकटी,हरिहरपुर,लालपुर में जंगली हाथियों ने लिंक चैन फेंसिंग को तोड़कर फसलों को नुकसान पहुंचाया जंगली हाथियों के झुंड ने किसान चंद्रिका, अकलू , विसुन,अजय ,परमात्मा, महेंद्र, सुखविंदर आदि की लगभग 17 बीघा गेहूं की फसल नष्ट कर दी इस दौरान किसान काफी देर तक हांका लगाते रहे लेकिन जंगली हाथियों का झुंड नही भागा
इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर के साइलेंसर और पटाखे से आवाज निकाल कर शोर मचाया तब जंगली हा
थी एक बार फिर जंगल की ओर भाग लिए नुकसान की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है
मौके पर वन विभाग के अधिकारी गजमित्रों के साथ पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया
Via
Bahraich


Post a Comment