24 C
en

सेंट एम.आर जयपुरिया स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



बस्ती: सेट एम.आर जयपुरिया स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रूप से मनाया गया प्रिंसिपल सुभाष जोशी के निर्देशन में कार्यक्रम का श्री गणेश - मुख्य अतिथि शाहीन अख्तर खान (महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ) बस्ती तथा, विद्यालय प्रमुख , मनीष अग्रवाल , विशाल सिंह के द्वारा ध्वजारोहण कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता, एवं तकनीकी प्रगति ,को प्रदर्शित परेड, एवम मार्च  पास को सलामी दे उनका उत्साह वर्धन !

प्रिंसिपल  सुभाष जोशी ने कहा कि भारत अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तथा उन्होंने कहा कि "चंदन है इस देश की माटी तपोभूम भूमि हर ग्राम है हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा-बच्चा राम है " सुभाष जोशी जी ने कहा कि 15 अगस्त सिर्फ एक तारीख ही नहीं अपितु हम भारतीय के लिए गौरव का दिन है डर पर साहस का, जीत का प्रतीक है तथा हमें आत्मनिर्भरता समानता, स्वतंत्रता ,के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा ! नन्हे  नव निहाल , भारत के भविष्य इन बच्चों मे अभी से ही इस दायित्व का प्रसार हो इसलिए विद्यालय परिवार निरंतर प्रयासरत है  ! देश के वीर सपूतों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति मास्टर शिव नृत्य गुरु के  कुशल निर्देशन में रहा ,शिवम् (गायन ) खुशी (नृत्य)

जानवी सिंह, काशमा, वेदांत, अदिति चंद्रा, शगुन सागर, माइम एक्ट के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन यात्रा , रुक हवा का मैं बदल दूं  गीत पर अस्मिता, संस्कृति, आरुषि, अदिति ,प्रज्ञा, आरुष, सिद्धार्थ, सानिध्य, आराध्य, स्वर्णिक, जयवीर,  तथा मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना,गीत पर अश्मित, प्रियांशी ,नव्या, अभिज्ञान, करती, श्रद्धा ,रेशमा, हर्षिता, आराध्या, गौरी ,यूनिक, सार्थक, रोनित, प्रस्तुति दी।



यह देश है वीर जवानों का ,थोड़ी सी धूल मेरे धरती की मेरे वतन की ,लहरा दो तिरंगा ,सुनो गौर से दुनिया वालो, जहां पांव में पायल हाथ में कंगन, आकांक्षा, अकीरा, बुशरा ,अर्चित, प्रशंसा, वागीशा, प्रज्ञान, हर्ष ,समृद्धि ,अचिंत ,देवांश ,शौर्य शिफा, मान्या लहर तो तिरंगा गीत पर प्रस्तुति दी इस अवसर पर सभी सम्मानित शिक्षक गढ़ एवं समस्त विद्यालय परिवार रहा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment