नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा हेतु निकाली गई शोभा यात्रा
बस्ती: नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के प्रथम दिवस में बाजे गाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई एवं मानस के रसिक प्रवक्ता नागा महंत गिरजेश दास महाराज दिगंबर अखाड़ा चित्रकूट बैठक पोखरा सरकार ने बताया की प्रभु श्रीराम का नाम ही इंसान को भवसागर से पार कर सकता है। मनोरमा नदी के तट से जल भरकर इस कथा से समस्त क्षेत्र आमजन मानस में अमन-चैन सुख समृद्धि व दैवीय आपदा जैसी बाधाओं से मुक्ति के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है इस मौके पर आचार्य सत्यनारायण दास विवेक पाठक विकास शुभम सुनील सरयू शुक्ला कक्कू शुक्ला प्रेमनाथ घनश्याम तिवारी राजेंद्र पूर्णमासी गौड विकास शुक्ला सौरभ उपाध्याय व कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्रीराम गौड व उनकी धर्मपत्नी शान्ति देवी ,सुशीला गार्गी सुनीता रागिनी पिंकी सोनी गीता सौम्या पूजा कीर्ति श्रद्धा निधि कुशलावती सोनमती आदि भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
Post a Comment