24 C
en

कैसे घर बैठे अपने मोबाईल से PM Kisan eKYC करें पूरा जाने पूरा तरीका



पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सीधे धनराशि भेजी जा रही है। किसान सम्मान निधि की अगली यानी 11वीं किस्त की जल्द ही भेज दी जाएगी। 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी यह आपके खाते में भेजी जा सकती है, लेकिन अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं पूरा किए हैं तो 2000 रुपये की किस्त लटक सकती है। जी हां आपको बता दें की पीएम किसान ( PM Kisan) पोर्टल पर ई-केवाईसी शुरू हो गई है और बेहद आसानी से आप अपने घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है। अगर आप अगली किस्त बिना किसी रुकावट के पाना चाहते हैं तो 31 मार्च तक इसे अवश्य पूरा कर लें।

इसके लिए आपको निम्न स्टेप अपनाने होंगे...

स्टेप 1:  सबसे पहले आप अपने  ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां

(pmkisan.gov.in )टाइप करें।  अब PM kisan portal  का होमपेज खुल जाएगा, इसके नीचे  आपको E-KYC लिखा दिखेगा।  इसको टैप करें और  आप अपना आधार नंबर डालकर Search बटन पर टैप करें।

अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप आधार सेवा केंद्र पर इसे ठीक करा सकते हैं।  अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। 

अगर आप बिना किसी रुकावट के PM किसान सम्मान निधि पाना चाहते हैं तो जल्द ही अपनी e-KYC पूरा कर लें। इस योजना से करोड़ो किसान लाभ उठा रहे हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment