24 C
en

राम नरेश लवकुश महाविद्यालय ओरीलाल नगर बारीघाट के छात्र छात्राओं को मिला स्मार्ट फ़ोन


 कुदरहा,बस्ती अजमत अली: राम नरेश लवकुश महाविद्यालय ओरीलाल नगर बारीघाट लालगंज के 170 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन वितरित किया। जिसमें 87 छात्राओं और 83 छात्रों को स्मार्ट फोन का विरतण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजन पाल व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अरुण कुमार चौधरी ने  माँ स्वरसती की चित्र पर माल्यापर्ण कर  किया  ।सर्वप्रथम 87 छत्राओ को वितरित किया गया। उसके बाद वितरण के समय नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार के देख रेख  में सम्पन्न हुआ। अरुण कुमार चौधरी ने कहा  सरकार की मंशा है कि छात्र छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन देकर आधुनिक तकनीको से जोड़ रही है जिससे बेटियां प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारिया आसानी से कर सकती है। इस दौरान वीरेंद्र कुमार बबलू ,राम नरेश कसौंधन,  गिरिजा शंकर दूबे  इंद्रजीत चौधरी, जितेंद्र गोस्वामी,  तेजबहादुर पाल,  अनिल यादव,  राजेशसिंह,  कमलेश कुमार, सहित आदि  लोग मौजूद रहे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment