24 C
en

गांधी नगर स्थित दुकान में पहुँच गया राष्ट्रीय पक्षी मोर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू


 बस्ती: लगातार अंधाधुंध काटे जा रहे हैं पेड़ों की वजह से जंगली जीव जंतुओं के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है। आए दिन जंगली जानवर के मानव आबादी में घुसने की खबरें आती रहती हैं। इसका प्रमुख कारण वन क्षेत्र व जंगलों का खत्म होना है। एक ऐसा ही मामला आज शाम को सामने आया, जब राष्ट्रीय पक्षी मोर शहर के बीचो बीच पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ बंदर राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुछ बन्दर परेशान कर रहे थे,डर की वजह से राष्ट्रीय पंक्षी मोर एपीएन डिग्री कॉलेज के बगल स्थित सागर इलेक्ट्रिक की दुकान में घुसकर एक कोने में जाकर दुबक कर बैठ गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का सकुशल रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम उसे जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment