एडीओ पंचायत बृजमनगंज के माता जी का निधन, पैतृक गांव स्थित राप्ती नदी पर हुआ दाह संस्कार, ब्रह्मभोज 27 सितंबर को
महराजगंज : बृजमनगंज ब्लॉक पर एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत गुलाब पाठक जी के 91 वर्षीय माता जी का निधन आज दिन में 10 बजकर 35मिनट पर हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी।जिनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल से चल रहा था। इनका दाह संस्कार श्री पाठक के पैतृक निवास स्थान धानी ब्लॉक के कहीरौली स्थित राप्ती नदी पर किया गया।
शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने जानकारी दिया कि स्वर्गीय मां का ब्रह्मभोज 24 सितंबर को होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें सभी प्रिय जनों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिससे मृतक माता जी की आत्मा को शांति प्रदान हो सके।
दास संस्कार में समस्त प्रधान समेत जनप्रतिनिधि , बृजमनगंज, धानी ब्लॉक के समस्त कम शादी और अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment