सड़क किनारे बना गड्ढा दे रहा दुर्घटना को दावत
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली
सरकार की तरफ से सड़को को गढ्ढा मुक्त करने व उनके बेहतर निर्माण को लेकर दिए जाने वाले तमाम दिशा निर्देश का पालन जमीनी स्तर पर अधिकारी व कर्मचारी करते नहीं दिख रहे हैं। कार्यदायी संस्थाओं व विभिन्न विभागो की तरफ से बनवाई गयी सडको में गुणवत्ता की तमाम अनदेखी लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला विकास खंड कुदरहा के अन्तर्गत दस किलोमीटर लम्बी सडक लालगंज - बानपुर मार्ग पर ठोकवा और कबरा खास चौराहे के ठोकवा चौराहे के पूरब रास्ते के किनारे बना खतरनाक होल बडे हादसे को दावत दे रहा है | पीडब्ल्यूडी के तहत बने इस मार्ग को एक वर्ष नहीं हुआ कि सड़क के किनारे गढ्ढे हो गए है। इस रास्ते से ब्लाक मुख्यालय, जनपद, डाकघर बानपुर, देईसाँड़, संतकबीरनगर, अयोध्या जैसे जिले को इस रास्ते से होकर जाया जाता है। ग्रामीण योगेन्द्र नाथ पांडेय, राजेश, आनन्द, प्रधान गैस राम, अनिल पांडेय, राजू, राजेन्द्र पांडेय, लाला, आदि लोगों ने जल्द से जल्द समस्या को हल करने की मांग की है। योगेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि इस भयानक गढ्ढे को देखकर बहुत डर लगता है। कब कोई कितना बडा हादसा हो जाए किसी को नहीं पता है। उन्होंने ये भी बताया कि ये सड़क कभी भी धँस सकती है। क्योंकि सडक के दोनों तरफ स्याही जानवर का जमावडा है और ये जानवर खोद खोद कर के सडक के नीचे आर पार होल कर दिए हैं। सडक की पटरिया दोनों तरफ भी धँसना शुरू हो गयी है । रोजमर्रा की दिनचर्या से जब सभी अपने घर को लौटते है अगर देखकर न चले तो बचना मुश्किल है।ग्रामीणों ने कई बार लोगो को अवगत भी कराया फिर भी किसी का ध्यान इस तरफ नहीं आता है।
Post a Comment