मिशन शक्ति नारी स्वालंबन अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली
बुधवार को कलवारी थाना अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति नारी स्वालंबन अभियान के तहत थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में कां० अमन यादव म० कां० पूजा सिंह व म० कां० प्रतिभा मिश्रा द्वारा ग्राम गोडियाजोत में महिला सशक्तिकरण व एंटीरोमियो चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन मनचलों से माफीनामा भरवा कर छोड़ दिया गया।
बुधवार को कलवारी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़ियाजोत में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी महिलाओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज- 5 कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 - वीमेन पावर लाइन 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन1098 चाइल्ड हेल्पलाइन181 महिला हेल्पलाइन112 पुलिस आपातकालीन सेवा102 स्वास्थ्य सेवा108 एंबुलेंस सेवा साइबर हेल्पलाइन नंबर - 1930
थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403113 के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई तथा चेकिंग के दौरान कलवारी चौराहा, टांड़ा पुल तथा राजपति माता स्नाकोत्तर महाविद्यालय में भ्रमण शील संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया और उन्हें हिदायत दी गई तथा तीन संदिग्ध मनचलों से माफीनामा भरवाया गया।
Post a Comment