एसपी बस्ती
बस्ती न्यूज
जमीन पर कब्जे की कोशिशः एसपी से लगाया न्याय की गुहार
बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के दसकोलवा निवासी रमेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाया है। एसपी को पत्र देकर उन्होने बताया कि गांव में चकबंदी के दौरान आराजी संख्या 271, 272 नवीन परती के रूप में छोडा गया था जो आबादी के बीच में है। ग्राम प्रधान ने उक्त भूमि को ग्रामवासियों में स्वेच्छापूर्वक आवंटित किया है। इसमें उन्हें भी कुछ जमीन मिली है। लगभग 10 वर्ष पूर्व उक्त जमीन पर 2 फिट ईट की बुनियाद मकान निर्माण के लिये भरा गया है। गांव के ही कुछ लोग उक्त भूमि पर जबरिया कब्जा कर लेना चाहते हैं और महसो चौकी पर तैनात बीट सिपाही विजय कुमार गुप्ता द्वारा आये दिन उन्हें और उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
रमेश चन्द्र ने बताया कि बीट सिपाही विजय कुमार गुप्ता द्वारा गांव के धर्मवीर, रामवृक्ष, बुद्धेश कुमार पुत्रगण राम सुरेश के दबाव में आये दिन धमकी देते हैं कि जमीन छोड़ दो वरना फर्जी मुकदमों में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर दूंगा। रमेश के अनुसार एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
रमेश चन्द्र ने बताया कि बीट सिपाही विजय कुमार गुप्ता द्वारा गांव के धर्मवीर, रामवृक्ष, बुद्धेश कुमार पुत्रगण राम सुरेश के दबाव में आये दिन धमकी देते हैं कि जमीन छोड़ दो वरना फर्जी मुकदमों में फंसाकर जिन्दगी बरबाद कर दूंगा। रमेश के अनुसार एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
Via
एसपी बस्ती
Post a Comment