24 C
en

पाल्हा आर्मी कांप्लेक्स द्वारा अग्निवीर में चयनित जवानों को किया सम्मानित



बस्ती: 21 फरवरी को आर्मी कांप्लेक्स पाल्हा के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त सूबेदार आनरेरी लेफ्टिनेंट, पूर्व सहायक भर्ती अधिकारी थल सेना चंद्रशेखर शुक्ला ने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कर शुरू किया। उन्होंने अग्निवीर योजना के तहत चयनित हुए नौ अभ्यार्थियों को बधाई व सम्मानित  करते हुए बताया कि अब आप लोगों के कठिन परीक्षा का समय आ गया है। और आप लोगों को ट्रेनिंग के दौरान अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिससे आपको घबराना नहीं है, डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए युवाओं को बताया की सेना ही एक ऐसी नौकरी है जिसमें आज भी सेवानिवृत्त सेना को पेंशन मिल रहा है उन्होंने यह भी बताया कि यह जो सेना है वह आपके परिवार बच्चे भाई के बारे में कुछ करने के लिए सोचता है। यह समारोह भारतीय सेना से रिटायर हुए हवलदार अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया जो ग्राम पाल्हा, ब्लॉक बहादुर पुर के निवासी हैं।ये विगत तीन वर्षों से सेना, में पुलिस में तथा अन्य विभागों में भर्ती होने के लिए बच्चों को सही दिशा देने के लिए और उनको जागृत करने के लिए हमेशा लगे रहते हैं। यह सराहनीय कार्य विगत 3 वर्षों से चल रहा है। यह अपने स्वेच्छा से धनबल से लगे रहते हैं और बच्चों के भविष्य के बारे में हमेशा चिंतन करते रहते हैं।



हवलदार अनिल कुमार यादव (भूतपूर्व सैनिक )संचालक आर्मी कांप्लेक्स पाल्हा,पूर्व राज्य स्तरीय खिलाड़ी पूर्व  ए पी एनपीजी कॉलेज के चैंपियन एवं  सैनिक कल्याण बोर्ड बस्ती के सदस्य भी रहे हैं। इस सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगा शरण यादव ,राकेश यादव भूतपूर्व सैनिक, सुरेंद्र यादव सीआरपीएफ ,रमेश चंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस, सहित अन्य भारतीय सेना के लोग मौजूद रहे।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment