24 C
en

पत्रकार के पिता की मौत, शोक की लहर

 


महमूद आलम 

बृजमनगंज महराजगंज

हिंदी दैनिक जानमोर्चा पत्रकार इनामुल्लाह खान के 80 वर्षीय पिता आबिद अली का सोमवार की रात 10:30 बजे इंतेक़ाल (निधन) हो गया। पत्रकार व क्षेत्र पंचायत सदस्य इनामुल्लाह खान निवासी ग्राम पंचायत टोला सोनौली पोस्ट महुलानी थाना बृजमनगंज के पिता के मौत की खबर से क्षेत्र वासियों, रिश्तेदारों व पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। स्वभाव के धनी मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका इंतकाल होने से गांव व आसपास में मातम का माहौल है। आज दिन मंगलवार को दिन के 2:00 बजे नमाज-ए-जनाजा अदा की जाएगी। इसके बाद कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment