24 C
en

मुबारकपुर सपा से नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्यासी ने दो सेटो में दाखिल किया नामांकन

 रिपोर्ट _शैलेंद्र शर्मा



आजमगढ। नामांकन के चौथे दिन आज मुबारकपुर नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी तैयबा अंजुम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को जनपद तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायतों में अपने प्रत्याशियां की घोषणा की थी। अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा के दूसरे दिन ही सपा प्रत्याशी तैयबा अंजुम मुबारकपुर सपा विधायक अखिलेष यादव के साथ सदर तहसील में बने नामांकन कक्ष में अपना नामाकन पत्र दाखिल किया। इस दौश्रान नगर पंचायत मुबारकपुर के प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी ने कहा कि उनकी भाभी करूमुन्नीनिशा ने  पांच वर्ष में नगर पालिका का विकास कराया है। उन्होने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि मुबारकपुर की जनता भी इस बार उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यो के बल पर दोबारा उनकी बहू तैयबा अंजुम को चुनाव जीताएंगी। 

वही मुबारकपुर के सपा विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने तैयाबा अंजुम को प्रत्याशी बनाया है। आज उनका नामांकन कराया गया है। प्रार्टी का एक-एक सिपाही तैयबा को जीताने के लिए जुटे हुए है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment