Azamgarh
पहली बार बनी नगर पंचायत जहानागंज से निर्दल प्रत्याशी ने एक सेट में किया पर्चा दाखिल
रिपोर्ट _पद्माकर पाठक
नामांकन के चौथे दिन पहली बार बनी नगर पंचायत जहानगंज से पिछड़ा आरक्षित सीट से इस बार मतदाताओं को अपना चेयरमैन प्रत्याशी चुनने का मौका मिलेगा। ऐसे में पार्टी द्वारा घोषित और निर्दल प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। इसी क्रम में बरहतीर जगदीशपुर से पूर्व प्रधान रहे नसीम अपने समर्थकों संग सदर तहसील पहुंच नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए निर्दल प्रत्याशी डॉक्टर नसीम ने कहा की बिजली नाली जल जमाव शौचालय के साथ साथ क्षेत्र के विकास के अन्य सभी मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे है। कहा की क्षेत्र में शिक्षा का काफी अभाव है इसलिए क्षेत्र में लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
Via
Azamgarh
Post a Comment