24 C
en

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फूले की जयन्ती धूम-धाम से मनाई गई

 

रिर्पोट-पदमाकर पाठक




आजमगढ़ जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फूले की जयन्ती धूम-धाम से मनाई गई। पार्टी कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित तमाम पदाधिकारी व नेताओ ने महात्मा ज्योतिबा फूले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमर किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि महिलाओं को स्वतंत्रता से जीने के लिए रूढ़िवादी विचारों वाले समाज में सुधार लाने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले का विशेष योगदान रहा है। ज्योतिबा फुले का पूरा नाम ज्योतिराव गोविंदराव फुले है। आज ज्योतिबा फुले की जयंती है। 11 अप्रैल 1827 में पुणे के गोविंदराव और चिमनाबाई के घर में ज्योतिराव का जन्म हुआ था। उनका परिवार पेशवाओं के लिए फूल वाले का काम करते थे। मराठी में उन्हें फुले कहा जाता था। उस दौर में महिला विरोधी कुरीतियां फैली हुईं थीं। बाल विवाहए महिलाओं और विधवाओं का शोषण आम बात थी। लेकिन ज्योतिराव फुले ने महिला विरोधी कुरीतियों और शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। 19वीं सदी के महान समाज सुधारकों में ज्योतिबा फुले का नाम शामिल हैंए जिन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया। जीवन भर उन्होंने महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलानेए बाल विवाह के खिलाफ और विधवा विवाह के समर्थन में कार्य किया और महिलाओं के लिए स्कूल भी खोला। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकिशोर यादव, वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद दूबे, प्रणीत श्रीवास्तव हनी, विवेक सिंह, रामप्यारे यादव, अशोक कुमार यादव,राजेश यादव गेलवारा, अजीत कुमार राव, वीरेंद्र यादव,लालचंद बौद्ध, जीएस प्रियदर्शी, संतोष कुमार गौतम, सोमनाथ यादव, परवेज अहमद, नंद लाल यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment