निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के बैनर तले शुरू हुआ धरना Against the arbitrariness of private schools, the strike started under the banner of Purvanchal State People's Movement
बस्ती। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पूर्वांचल राज्य जनांदोलन ने मुखर आवाज उठाया है। टाउन क्लब के सामने धरना शुरू किया है। जनांदोलन से जुड़े पदाधिकारियों, सदस्यों का कहना है कि शिक्षा के नाम पर निजी स्कूलों में लूट मची है। अभिभावक स्कूलों की मनमानी से त्रस्त है। महंगी फीस, कापी, किताब, ड्रेस, टाई, बेल्ट आदि के नाम पर आर्थिक शोषण का शिकार हैं। अभिभावक जब इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो स्कूल प्रबंधन उनके बच्चे का नाम काटने तक की धमकी देते है। ऐसे में अपने पाल्यो को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए वे मुखर विरोध करने की जगह चुप हो जाते हैं।
पीआरजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिन्दुस्तानी ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर पीआरजे का जनांदोलन जारी रहेगा। निजी स्कूलों की मनमानी और लूट खसोट पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुरू हुआ धरना परिणाम हासिल होने तक चलेगा। इस लड़ाई में बच्चों के अभिभावक भी जुड़ रहे हैं।
पीआरजे महिला मोर्चा अध्यक्ष नेहा कविश अबरोल ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शुरू हुई इस लड़ाई को परिणाम तक ले जाया जाएगा। कहा कि शिक्षा के नाम पर जिस तरह से लूट खसोट की जा रही है, स्कूल से या उनके द्वारा निर्धारित दुकान से ही कापी, किताब, ड्रेस आदि खरीदने का दबाव बनाया जाता है, हर साल किताबे बदल दी जाती हैं, जिससे वह किसी दूसरे बच्चे के काम नहीं आ पाती। स्कूलों में फीस का भी कोई मानक तय नहीं है, मनमानी फीस ली जा रही है ,उस पर रोक लगनी चाहिए।
निजी स्कूलों के मनमानी, शोषण, लूट के खिलाफ शुरू हुई मुहिम में दुर्गा वाहिनी की संयोजक जया पांडेय, प्रमोद पांडेय, ज्योति सिंह, प्रकाश मोहन, कविश अबरोल आदि शामिल है। धरना देते हुए चेतावनी दिया है कि यदि प्रशासन ने निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया तो इसे लेकर व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा।
Post a Comment