कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार
कुदरहा,बस्ती अजमत अली: नगर पंचायत नगर बाजार के अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार दिखे एक्शन में, कार्य भार ग्रहण करते ही निर्माणाधीन कार्यालय टेमा मे निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं अन्य स्थानों पर निरीक्षण कर कार्य को जल्द पूर्ण कराने का आदेश दिया। समस्त सफाई कर्मचारी को डोर टू डोर कूड़ा व सफाई करने को हेतु निर्देशित किया। नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी ने बताया की हमरा लक्ष्य है कि पूर्ण रूप से नगर पंचायत नगर बाजार स्वच्छ रहे। संचारी रोग के लिए नालियों की साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवा के छिड़काव हेतु सम्बंधित वार्डो के सफाई कर्मियों को निर्देशित किया।
पंकज कुमार ने बताया कि नगर पंचायत नगर बाजार में जो भी कमी है उसे हम पूर्ण रूप से सही करेंगे और जनता को किसी तरह की समस्या ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
Post a Comment