24 C
en

बाघ व तेंदुए के शिकार 5 ग्रामीणों को दी गयी 10 , 10 हजार की सहायता राशि





बहराइच के तहसील मोतीपुर (मिहीपुरवा) अंतर्गत बीते दिनों कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बाघ व तेंदुए के हमले में घायलों को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की तरफ से दस- दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने घायलों के घर पहुंचकर उनको चेक वितरित किया है। तेंदुए के हमले में घायल हिमांशु पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गुप्तापुरवा बरखड़िया, पप्पू पुत्र अली अहमद निवासी मदनिया बरखड़िया, संतोष पुत्र राम नरेश निवासी सेमरी घटही मुर्तिहा व बाघ के हमले में घायल राबिया पत्नी पप्पू निवासी मदनिया व कुलवंत पुत्र मंजीत सिंह निवासी नानकार मंझरा पुर को 10 हजार रुपए का चेक दिया गया है। इस दौरान वन क्षेत्राअधिकारी कतर्नियाघाट रामकुमार, वन दारोगा मयंक पांडे, डब्ल्यू डब्ल्यूएफ के फील्ड सहायक मंसूर अली मौजूद रहे।

तेंदुए के हमले में घायल कोटेदार की पत्नी को मिली 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि।

कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत चलहवा कुरकुरी कुँआ निवासी पुष्पा पत्नी कन्हैया लाल दिनांक 28 अप्रैल को खेत में बकरी चरा रही थी तभी जंगल से निकलकर आये तेंदुए ने उसपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती कराया गया था जहां पर हालात गंभीर होने पर सीएचसी मोतीपुर से जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। घायल पुष्पा का अभी भी इलाज चल रहा है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने आज घायल महिला को उसके घर कर 10 हजार रुपए का चेक दिया इस दौरान रेन्जर रामकुमार, फील्ड सहायक मंसूर अली मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/