मंत्री अनिल राजभर के बयान से विपक्षी खेमे में खलबली मचना तय
ओपी राजभर के गढ़ में मंत्री अनिल राजभर की हुंकार, राजभर समाज के लिए पीला गमछा ,पीला झंडा कफन की तरह दरअसल कार्यक्रम के दौरान मंत्री अनिल राजभर ने मंच से कही।
बलिया जनपद के नगरा जनता इंटर कॉलेज में आयोजित महाराज सुहेलदेव राजभर सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर राजभर समाज के साथ धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजभर समाज ने ओमप्रकाश राजभर को अपना सब कुछ दिया पर बदले में ओम प्रकाश राजभर ने राजभर समाज को लूटने का काम किया ।अनिल राजभर ने सम्मान समारोह में पहुंचे राजभर समाज को आगाह करते हुए कहा कि पीला गमछा और पीला झंडा लगाने की ज़रूरत नही क्योंकि ओमप्रकाश राजभर ने आपके लिए इसे कफ़न बना कर रखा है। इसके पीछे गए तो जान भी चली जायेगी। अनिल राजभर ने ओमप्रकाश राजभर को असलम राजभर बताते हुए कन्फ्यूज नेता कह डाला। अनिल राजभर ने कहा कि महाराजा सुहलदेव राजभर सम्मान समारोह के ज़रिए ओपी राजभर के गढ़ को गड्ढा बनाकर उनकी राजनीति को दफन कर दिया गया है। आज से उनकी राजनीति की दुकान बंद। यही मंत्री अनिल राजभर ने कांग्रेस की सरकारों, बीएसपी सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव पर भी जम कर कटाक्ष किया कहा इन सभी ने अपनी सरकारों में राजभर समाज को धोखा देने का काम किया। कहा मुलायम सिंह जिंदा नही है जिंदा थे तो उन्होंने भी धोखा दिया और आज उनका बेटा धोखा दे रहा है।
Post a Comment