अटेवा/Nmops के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में आयोजित
#NPSनिजीकरणभारत छोड़ो यात्रा का 5 जून को जनपद बलिया में कार्यक्रम प्रस्तावित है। जय प्रकाश नगर ,सिताब दियारा से आंरभ होने वाली इस यात्रा को सफल बनाने हेतु आज अटेवा बलिया की जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने अटेवा के संघर्षों, पाँच राज्यों में पेंशन बहाली और वैचारिक क्रांति द्वारा पेंशन आंदोलन को नई ऊंचाई प्रदान करने पर बन्धु जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी वक्ताओं ने जोर देते हुए कहा 2023 में हम सभी शिक्षक/कर्मचारी बंधुओं को अपने वैचारिक व सैद्धांतिक कर्तव्यों द्वारा सरकार पर दबाव बनाना है कि वह हमारी पेंशन बहाल करे। इसके लिए आगामी 5 जून के कार्यक्रम को शानदार ढंग से ऐतिहासिक बनाना हम अटेवियंस का धर्म है। अटेवा सदैव से मानता आया है कि ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक कार्यकारिणी ही पेंशन आंदोलन की धुरी हैं। अतः आप सब मिलने जुलने का क्रम, अपनी बातचीत व सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ा दें। बैठक में यात्रा को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से विनय कुमार राय(जिला प्रवक्ता) को कार्यक्रम प्रभारी एवं जनपद के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष गण को सह प्रभारी का दायित्व दिया गया।इसके अलावा बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिससे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रस्तावित यात्रा को ऐतिहासिक रुप से सफल बनाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय तथा संचालन राकेश कुमार मौर्य(वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष) ने की।
आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में अखिलेश सिंह(जिला उपाध्यक्ष)संजय पांडेय(ऑडिटर/कोषाध्यक्ष )" संजीव कुमार सिंह(जिला मीडिया संयोजक), मलय पाण्डेय(संगठन मंत्री),सरवत अफरोज,चित्रलेखा सिंह,राजीव गुप्ता आदि सैकड़ो साथी उपस्थित रहे।
Post a Comment