24 C
en

खड़ी बाइक में अचानक लगी आग धू धू कर जली




बाइक को बीच सड़क पर जलता देख थमा आवागमन 


ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया




भारत नेपाल सीमा पर रूपईडीहा कस्बे में शुक्रवार दोपहर में एक नेपाली नंबर की बाइक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह से जल कर राख हो गई।


रुपईडीहा थाना अंतर्गत कस्बे में स्थित सेंट्रल बैंक चौराहा के सामने नेपाली नंबर की एक बाइक खड़ी थी। शुक्रवार को दोपहर एक बजे के आसपास बाइक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने पर लोगों ने बाइक को सड़क पर फेंक दिया। 10 मिनट में पूरी बाइक जलकर राख हो गई सड़क पर आग लगने से भारत और नेपाल के बीच आवागमन रुक गया।


मौके पर मौजूद शांति कमेटी के अध्यक्ष कमल मदेशिया और अन्य लोगों ने थाने में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नेपाली नंबर की बाइक जल गई है। शायद गर्मी के चलते शार्ट सर्किट से आग लगी है। मामले की जांच की जा रही।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/