शादी में डीजे बजने से हुई घबराहट हार्ट अटैक से हुई ग्रामीण की मौत
परसोहना गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां बारात में शामिल होने आए व्यक्ति को डीजे से दिक्कत हो गई, उसने डीजे बंद करने के लिए कहा और इसके बाद गिर गया। बता दें गिरते ही उसकी मौत हो गई। महसी तहसील के अंतर्गत परसोहना ग्राम निवासी लालता प्रसाद दीक्षित (40) पुत्र श्याम लाल सोमवार को अपने रिश्तेदारी फंसे पुरवा गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे।
फत्तेपुरवा गांव के मजरा मरवट में भुवन शुक्ला के पुत्र छोटू का विवाह समारोह चलना शुरू हो गया। इसी दौरान तेज आवाज में डीजे बजने लगा, डीजे बजने से दूल्हे के रिश्तेदार लालता प्रसाद को घबराहट होने लगी। उन्होंने डीजे बंद करने के लिए कहा, साथ ही दिल बैठने की बात कही। इतना कहते ही वह जमीन पर गिर पड़े, उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई। लालता की मौत से शादी गम में तब्दील हो गई। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
Post a Comment