10d
29.28 C
Mau
Wednesday, July 9, 2021

बलिया: मतदान करने के लिए देखे दिव्यांग का हौंसला, चिलचिलाती धूप में


बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में कड़कती धूप में भी मतदान के मतदाताओं का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है । बलिया के मतदाता पूरे उत्साह के साथ निकाय चुनाव में मतदाता करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं । ऐसे में जनपद के रेवती नगरपंचायत के माडल बूथ जूनियर हाईस्कूल रेवती पर एक दिव्यांग मतदाता का उत्साह देखते बन‌ रहा है । जहां कड़कती धूप में जमीन पर खिसकते हुए बिना व्हील चेयर के दिव्यांग मतदाता विजय कुमार मतदान करने पहुंचे व‌ अपने मताधिकार का प्रयोग किया । 

दिव्यांग मतदाता विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले से ही मतदान करने का मन‌ बनाया था । जिसके बाद साथियों की सहायता से वो मतदान केंद्र पहुंचे व जमीन पर खिसकते हुए वोट डालने पहुंचे गये ‌। मतदाता विजय कुमार का कहना है कि शहर की सरकार सबका ख्याल रखने वाली होनी चाहिए जो नागरिकों की बुनियादी जरूरतें व दिव्यागों के लिए सहायता उपकरण मुहैया करने में मददगार हो । विजय कुमार ने बताया कि अभी तक उन्हें व्हील चेयर जैसी सुविधाएं भी नहीं मिली हैं । 
आज से शुरू हुआ 3 दिवसीय नगर महोत्सव एवं शहीद मेला , सांसद हरीश द्विवेदी ने किया शुभारंभ
भेडवां में अग्नि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी व सूर्यकांताचार्य जी महाराज
Ballia News: विश्वविधालय बचाओ देश बचाओ राष्ट्रव्यापी आन्दोलन

Post a Comment