वशीकरण कर ठगी करने वाली 6 महिलाएं गिरफ्तार
कुदरहा,बस्ती अजमत अली: घुमंतू जाति की महिलाओं द्वारा द्वारा लड़की को अपने बस में करके उसे उसके घर ले जाकर गहने व जेवर देने पर उसकी दशा ठीक करने को कह कर चोरी करने वाली अभियुक्ताओं को कलवारी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
शनिवार को थानाध्यक्ष कलवारी आलोक कुमार श्रीवास्तव मय संयुक्त टीम द्वारा थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 165/2023 धारा 420/380/411 आईपीसी के तहत थाना कलवारी में मुकदमा पंजीकृत कर वांछित अभियुक्ता सरिता पत्नी अलीजान, सरिता उर्फ नूरजहां पत्नी बनी जान, प्रतिमा पत्नी भग्गन, फातिमा पत्नी भग्गन, संगीता पत्नी महेंद्र, गुलाबी पत्नी गुड्डू निवासी बारीडीह लोहरिया थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय बस्ती भेज दिया।
अभियुक्तगण के पास से 100 रुपए के तीन नोट, 1 जोड़ी लड़ी झाला व उसमें ₹100 का नोट, एक पीली धातु का झाला उसमें ₹ 100 के दो नोट, एक जोड़ी सफेद धातु बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी गायघाट उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद चौधरी, हे0 कां0 श्री दीन चौधरी,
कां0 आशुतोष द्विवेदी, पंकज कुमार,
म0 कां0 प्रतिभा मिश्रा, पूनम पाठक, खुशबू पांडेय
शामिल रहे।
यह था मामला
नगर पंचायत गायघाट के सूर्यनगर वार्ड की रहने वाली राधिका उम्र 22 वर्ष पुत्री विश्राम सुबह झारखण्डेश्वर नाथ मंदिर के पास बकरी चराने गई थी। तभी भीख मांगने के बहाने राधिका के पास पहुंची। इन महिलाओं नें उससे कहा की तुम कोई जेवर ले आओ हम झाडफूँक कर देंगे तो तुम्हारे जीवन से दुःख दूर हो जायेगा। ऐसा कह कर उन्होंने राधिका के दाहिने हाथ की बीच वाली अंगुली को दबा दिया। राधिका नें बताया की अंगुली दबाने के बाद मुझे कुछ याद नहीं। राधिका की माँ नें बताया की राधिका सीधे खेत से घर आयी और बैग में रखा जेवर निकाल कर खेत की तरफ चली गई। घर की छोटे बच्चों नें जेवर निकलते देख लिया और अपनी माता को यह बात बताई और खेत में जाकर जेवर इन महिलाओं से छीना
अभी मामला चल ही रहा था की सूचना मिली थी की पास के जगदीशपुर गांव में 3 और भीख मांगने वाली महिलाओं को ग्रामीणों नें पकड़ रखा हैं।
Post a Comment