विकास के लिए नहीं कुर्सी के लिए विपक्ष हुआ एकजुट : दानिश अंसारी
विकास के लिए नहीं कुर्सी के लिए विपक्ष हुआ एकजुट : दानिश अंसारी
शनिवार को बहराइच दौरे पर आए राज्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
बहराइच
प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड राज्यमंत्री शनिवार को जनपद के दौरे पर आए उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि विपक्ष बिहार में देश के विकास के लिए नहीं बल्कि सत्ता पाने के लिए एकजुट हुआ है।
प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी शनिवार को जनपद के दौरे पर है लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता की। एक सवाल के जवाब में राज्य मंत्री ने कहा कि बिहार में देश के विपक्षी नेताओं की बैठक हुई है। लेकिन यह बैठक देश के विकास के लिए नहीं हुआ बल्कि सत्ता की कुर्सी पाने के लिए हुआ है। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में विशेष टीम द्वारा जांच करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मदरसों में आने वाली आय और अन्य जांच विशेष टीम द्वारा करके सरकार को रिपोर्ट देगी।।इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। वहीं यूनिफॉर्म सिविल कोड के सवाल पर राज्यमंत्री ऐसा दिखे उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया बोले समय के साथ सब कुछ बदल जाएगा। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, कोतवाली नगर पुलिस मौजूद रही।
Post a Comment