मोदी सरकार के 9 साल पुरे होने पर बेल्थरा रोड पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां
जय प्रकाश बरनवाल
बेल्थरारोड। उप्र सरकार के मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल बेमिशाल के मौके पर गरीब, कल्याण के 9 साल पूरे होने पर कहा कि 65 जनपदों में मेडिकल कालेज खुल चुका है। अब बलिया में भी शीघ्र ही उसका निर्माण शुरु होने जा रहा है। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा। मोदी जी ने भारत के विभिन्न देशों का दौरा कर भारत की शक्ति का एहशास कराया। देश व दुनिया में बहुत परिवर्तन हुआ और भारत की पांचवीं आर्थिक शक्ति बन चुका है। कांग्रेस पार्टी के शासन काल में भ्रष्टाचारी देश के रुप में उभर रही थी। कोयला घोटाला, कामन बेल्थ हेल्थ का घोटाला हो, इससे भारत का विदेशों में साख गिर गयी थी। इसके लिए तमाम देशों का मोदी ने दौरा कर भारत की वास्तविक क्षवि को सामने रख कर अपनी ताकत का एहशास कराया।
विपक्ष के टिप्पणियों का जबाब देते हुए कहा कि 2024 के जनवरी के मध्य में देश के पीएम मोदी जी रामलला के मंदिर का लोकार्पण करेगें। कहा कि अभिनव बादी नेता कहते थे कि काश्मीर से धारा 370 हटाने पर खून की नदिया बह जायेगी और एक बूंद खून का कतरा नही बहा, और वहां धारा 370 काश्मीर में निष्प्रभावी हो गया। अभी हमारे प्रधानमंत्री विदेश के दौरे पर हैं जहां उनका सम्मान हो रहा है। यह है भारत के 140 करोड़ जता की ताकत। तीन तलाक का कानून पास करके मुस्लिम बहू बेटियों का जीवन सुधारने का काम किया।
अब प्रत्येक ग्राम में जलजीवन मिशन योजना के तहत घर-धर नल से जल पहुंचाने का काम किया।
कभी गैर भाजापा सरकारों में दिन रात अलग-अलग विद्युत आपूर्ति मिला करती थी। अब विना भेद भाव के सभी जिलों में विजली मिल रही है। उन्होने नई शिक्षा नीति को लागू कर नौजवानों को मातृ भाषा में पढ़ने का हक दिया और मुख्य घारा में जोड़ने का काम किया। कोरोना काल में किसानी बन्द हो गयी, रोजी रोजगार बन्द हो गया था, मोदी सरकार ने जीरों बैलेंस पर 50 करोड़ खाते खुले कोरोना महामारी के दौरान एक-एक हजार रुपये खाते में देकर किसी गरीब का चुल्हा बन्द नही होने दिया। और उनके जीवन को मजबूत किया। 80 करोड़ परिवारों का आज भी निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। जबकि पाकिस्तान में आटा के लिए लाठियां चल रही है। गरीब धक्के खा रहे हैं ये है बदलते हुए भारत की ताकत। भारत के एक-एक नागरिक को दो-दो बने से तीन टीके लगे।
दुनिया से 100 से अधिक राष्ट्रों को टीका आपूर्ति करके बसुधैव कुटुम्बकम के नारों को मजबूत किया।
अंत में उन्होने क्षेत्रीय सांसद रविन्दर कुशवाहा तथा आयोजक छट्ठूराम को शानदार आयोजन के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया।
उप्र सरकार के परिबहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया में मेडिकल कालेज खालेने की जबरदस्त वकालत की। उन्होने कहा कि सरकार की घोषणा का अनुपालन कर अतिशीघ्र मुख्यमंत्री को लाकर शिलान्यास कराने की अपील किया। उन्होने बलिया के चेयरमैन प्रत्याशियों को जिताने में गोरख पुर के सांसद रविकिशन का आभार प्रकट किया।
गोरखपुर के सांसद एवं फिल्म अभिनेता रविकिशन शुक्ला ने भीड़ देखकर अपार खुशी ब्यक्त करते हुए कहा कि अभी चुनाव हो जाय तो रविन्दर कुशवाहा का टिकट का न टिकट कटेगा और न वे हारेगें। बल्कि तीसरी बार लाखों मतों से जितने का काम करेगें। उन्होने 9 साल बेमिशाल की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होने भोजपुरी की चर्चा कर उसके महतव पर प्रकाश डाला। भोजपुरी में आमजनमानस से बात करते हुए हाल-चाल के बाद कई भोजपुरी की कई बीतों की दो-चार लाइनों की गीत गाकर सभी मनोरंजन भी किया। जेइसन सोचले रहले, ओईसन धनिया मोर बाड.ू, सावर न गोर बाड़ू हो......, जिन्दगी ण्ण्ड बा, फिर भी घमण्ड बा........पियर देहिया, पियर साड़ी......आदि की गीतों से मन मोह लिया।
सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि सरकार के काम हर जगह दिख ही नही रहे, बल्कि बोल रहे हैं। उन्हाने अल्प समय के भाषण में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित अपने आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक प्रदीप शुक्ला, विधायक सभाकुंवर कुशवाहा, देवरिया प्रभारी सुनिल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष कुशीनगर जयप्रकाश शाही, धर्मेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, पूर्व सांसद बबबन राजभर, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व विधायक गोरख पासवान, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य अक्षयलाल यादव, पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, सांसद प्रतिनिधि सुनिल सिंह, अशोक कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू एवं संचालन प्रमोद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन छट्ठूराम ने किया था।
Post a Comment