बलिया के नए एसपी एस. आनन्द, नय्यर को मिला ..
बलिया के नए एसपी बने एस. आनंद, राज करन नय्यर को मिला अयोध्या का चार्ज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में। एस. आनंद को शाहजहांपुर से बलिया भेजा गया।
आईपीएस तबादला एक्सप्रेस में काफी लंबे समय बाद बलिया भी सवार। जी हां प्रदेश सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें बलिया, अयोध्या, शाहजहांपुर, समेत कई जगह के कप्तान बदल गये है। जारी सूची के मुताबिक बलिया राज करन नय्यर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या बनाया गया है। वहीं, शाहजहांपुर के एसपी एस. आनंद बलिया के एसपी बनाये गये है। आप को बताते चले कि एस. आनंद 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है। सबसे बड़ी बात की काफी लंबे समय बाद आईपीएस राज करन नय्यर बलिया में सेवा देने के बाद अब अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब देखना होगा कि बलिया के नए एसपी के रूप में जिम्मेदारी लेने वाले एस. आनंद बलिया में अपराधियों पर कितना अंकुश लगाते है, क्योंकि बलिया, शराब, गौ, तस्करी के साथ ही अवैध खनन के लिए काफी मशहूर है।
Post a Comment