बाइक को दो किलोमीटर घसीटती चली गई कार, युवक गंभीर
बाइक को दो किलोमीटर घसीटती चली गई कार, युवक गंभीर
बहराइच
लखनऊ बहराइच हाइवे पर बाइक पर बैठी एक लड़की सेल्फी ले रही थी। तभी कार व बाइक मे भिडंत हो गई। कार में बाइक फंस जाने से कार चालक बाइक को करीब दो किमी घसीटता हुआ चला आया। सूचना पाकर जरवल चौकी पुलिस ने पकड़ लिया। बाइक सवार युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। जबकि युवती का पता नहीं चल रहा है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाइवे पर कटी के पास जरवल आ रहे बाइक सवार के पीछे युवती बैठी थी। वह हाइवे पर सेल्फी लेने लगी। बाइक सवार भी उसी तरफ देखने लगा। इसी बीच कार पीछे से आई और बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप में घायल हो गया और कार में बाइक फंस गया। कार करीब दो किमी बाइक को घसीटता हुआ लखनऊ की ओर जाने लगा।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कार को जरवल पुलिस चौकी की टीम ने पकड़ लिया। घायल औरंगजेब (40) पुत्र लल्लन निवासी बढौली थाना कैसरगंज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Post a Comment