24 C
en

नाली के विवाद में ग्राम प्रधान के भाई ने पड़ोसी को तमंचे से मारी गोली, केस दर्ज

 नाली के विवाद में ग्राम प्रधान के भाई ने पड़ोसी को तमंचे से मारी गोली, केस दर्ज




 कोनारी बंगला के ग्राम प्रधान के भाई ने शुक्रवार को नाली विवाद में पड़ोसी पर तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली हाथ से छूते हुए निकल गई ग्रामीण का हाथ भी घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंदूक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कोनारी बांग्ला के ग्राम प्रधान के भाई शहजादे से शुक्रवार को पड़ोसी मोहम्मद अमान पुत्र नब्बन से विवाद हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक नाली में पानी जाने को लेकर शहजादे ने अमान को अपशब्द कहे, जिस पर उसने विरोध किया। 



इससे नाराज शहजादे ने घर से अवैध कट्टा निकाल कर पड़ोसी पर फायरिंग कर दी। गोली ओमान के सीने को छूते हुए हाथ में लग गई। गोली लगने से ग्रामीण घायल हो गया, इसकी सूचना कोतवाली में दी गई कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया। साथ ही घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 



 घायल ने कोतवाली में तहरीर दी है 

पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment