मानदेय न मिलने से नाराज आशा बहुओं ने डीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
मानदेय न मिलने से नाराज आशा बहुओं ने डीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग
बहराइच
विशेश्वरगंज विकासखंड में तैनात आशा बहू शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंची। सभी ने बकाया मानदेय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। विकासखंड विशेश्वरगंज के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात आशा बहुओं को जनवरी माह से मानदेय नहीं मिला है।
मानदेय के लिए आशा बहुओं ने कई बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र दिया, इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे नाराज आशा बहू दर्जनों की संख्या में गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंची। सभी ने डीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। आशा बहुओं ने जल्द से जल्द वेतन दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान आशा बहू सुमन सिंह, नीलम शुक्ला, मुन्नी देवी, ललिता पाठक, रेशमा, गुड्डन गुप्ता, प्रियांशी शुक्ला, नीलम, लाली देवी, मिथिलेश कुमारी, अर्चना जायसवाल, निशा कश्यप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment