मेंथा आयल की पेराई करते समय टंकी फटने से पांच लोग हुए घायल
मेंथा आयल की पेराई करते समय टंकी फटने से पांच लोग हुए घायल
मेंथा की टंकी फटने की घटना से गांव में मचा हड़कंप
सुजौली थाना क्षेत्र के हरैया रमपुरवा गांव का मामला
बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के रमपुरवा हरैया गांव निवासी दयाराम अपने खेत में लगी मेंथा आयल की फसल की पेराई टंकी में कर रहे थे इस दौरान अचानक पेराई करते समय टंकी में ब्लास्ट हो गया
टंकी के फटने से दयाराम के परिवार के 5 लोग घायल हो गए
वही इस दौरान टंकी के फटने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और काफी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए
आसपास के ग्रामीणों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार के द्वारा तत्काल घायलों को पास के ही निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करवाया गया जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है मेंथा आयल की टंकी के फटने के कारण भ
भगतरानी ,दीपांशु ,अंजलि समेत बच्चे पारो और अर्पित समेत 5 लोग घायल हो गए
घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि मेंथा की टंकी में पेराई करते समय टंकी फट गई जिसके चलते 5 लोग घायल हुए हैं घायलों का इलाज पास के ही निजी चिकित्सक कहां कराया जा रहा है घायलों की हालत स्थिर है
Post a Comment