सावन के महीने में भगवान शिव व नंदी महाराज का चमत्कार,मंदिर में पी रहे पानी और दूध,भक्तो को लगी लंबी कतार
https://youtu.be/sXdbbGQSzVE सावन के महीने में भगवान शिव व नंदी महाराज का चमत्कार
मंदिर में पी रहे पानी और दूध,भक्तो को लगी लंबी कतार
शिव के मंदिर में हुआ चमत्कार, भगवान शिव और शिव के वाहन नंदी दोनों पी रहे है दूध व पानी
सावन के पवित्र महीने कई स्थानों पर भगवान शिव का हुआ अद्भुत चमत्कार
ये अन्धविश्वास नही सावन मे भोले बाबा का है चमत्कार - श्रद्धालु
बहराइच
तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्रामसभा चफ़रिया मे स्थित राजा हीरासिंह शिवाला मंदिर प्रांगड़ व शिव मंदिर मे सावन के पवित्र महीने मे चमत्कार देखने को मिला। मौके पर लोगो ने बताया कि एक महिला श्रद्धालु ने नंदी महाराज की मूर्ति को दूध का भोग लगाया। जैसे ही उसने मूर्ति के मुख के पास चम्मच रखा, वो खाली हो गया। शिव मंदिर में स्थापित नंदी महाराज की मूर्ति को रविवार शाम दूध पिलाने वालों का तांता लग गया। कई घंटों तक लोग यहां नंदी को दूध लाकर पिलाते रहे। इस दौरान कई लीटर दूध नंदी मूर्ति को पिला दिया गया। इस दौरान मंदिर के चारों ओर भक्तों का तांता लग गया। साथ ही पूरा परिसर हर-हर महादेव और नंदी महाराज की जय-जयकारों से गूंज उठा। चफ़रिया के राजा हीरा सिंह शिव मंदिर में शाम को आरती के बाद एक महिला श्रद्धालु ने नंदी महाराज की मूर्ति को दूध का भोग लगाया। जैसे ही महिला ने नंदी की मूर्ति के मुख के पास चम्मच रखा, वैसे ही दूध मूर्ति में विसर्जित हो गया। महिला ने दोबारा दूध लेकर मूर्ति के मुख के पास रखा तो फिर चम्मच खाली हो गया।मंदिर में भक्तों का लगा तांता इसको देख वह जोर जोर से हर हर महादेव और जय नन्दी महाराज के जयकारे लगाने लगी और सभी को यह बात बताई। इसके बाद मंदिर में मौजूद तमाम श्रद्धालु नन्दी की मूर्ति को दूध ओर पानी लाकर पिलाने लगे। देखते ही देखते मंदिर में भक्तों का तांता लग गया और परिसर हर-हर महादेव और जय नन्दी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। शाम सात बजे से नंदी को दूध पिलाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात करीब दस बजे तक चला। स्थानीय लोगो ने कहा कि लोग नहा-धोकर शिव मंदिर में हाथो में जल दूध लेकर पहुंचे। पहले सबने भगवान शिव को दूध और जल चढ़ाया। फिर नंदी को दूध पिलाया. देखते ही देखते चम्मच का दूध खत्म होने लगा। इसके बाद लोगों में एक उत्साह देखने को मिला कि भगवान शिव व शिव के वाहन नंदी दूध और पानी पी रहे हैं। लोग इसे सावन के महिने का चमत्कार मान रहे हैं।
वही ग्राम सभा सुजौली में स्थित मेला मैदान में शिव मंदिर पर नंदी बाबा की मूर्ति दूध और पानी पी रही है इस दौरान भक्तों के काफी संख्या में भीड़ भी लगी हुई है
वहीं भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन भी करवाया जा रहा है
गायघाट के मक्कापुरवा में भी शिव मंदिर में नंदी बाबा के दूध पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
Post a Comment