24 C
en

बिलारी राजापट्टी गांव में तीर्थराज प्रयास सेवा आश्रम का शुभारंभ

 रिपोर्ट _शैलेंद्र शर्मा 




सेवा के क्षेत्र में प्रयास सामाजिक संगठन ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब दुखिया जनता के हित के लिए अहिरौला ब्लॉक के बिलारी राजापट्टी गांव में तीर्थराज प्रयास सेवा आश्रम का शुभारंभ कर दिया है, जिसके तहत 15  दिन के अंतराल पर जिले के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निरंतर निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जांच तथा दवाइयां सब निशुल्क प्रदान की जा रही है। आज रविवार 23 जुलाई को भी आश्रम पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 मरीजों की निशुल्क जांच तथा दवाइयां प्रदान की गयी। संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह जी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य शुरू से ही सेवा का भाव रहा है उसी क्रम में यह आश्रम की स्थापना की गई है यहां से हम तमाम निचले पायदान के लोगों का हित करने का प्रयास करेंगे तीर्थराज प्रयास सेवाश्रम की सेवाओं से जनता खुश है तथा दुआएं प्रदान कर रही है,हमारा प्रयास रहेगा कि हम जिले तथा जिले के बाहर के अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स को इस कैंपों मे लाने का प्रयास करेंगे जिससे जनता को बेहतर सेवा मिल सके। -इस अवसर पर डॉक्टर संजय यादव ईएनटी, सौरभ पाठक, नवज्योति आई केयर बूढनपुर से डॉ अरविंद कुमार, सुनील चौधरी सहित प्रयास के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment