Azamgarh
लक्ष्मीपुर मोड़ के पास मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के लक्ष्मीपुर मोड़ के पास मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बतादे कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई की बाजार निवासी 48 वर्षीय राजेश कुमार बीते 22 जुलाई को बाइक से लालगंज बाजार किसी काम से गया था, देर शाम घर वापस लौटते समय लक्ष्मीपुर मोड़ के पास बाइक के सामने अचानक जानवर आ गया, हादसे में राजेश बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंच परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में ईलाज के दौरान राजेश कुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Via
Azamgarh
Post a Comment