24 C
en

मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला


 मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला  


  हरदी, बहराइच। आगामी २९ जुलाई, शनिवार को  सम्पन्न होने जा रहे  मुहर्रम, ताजिया , पर्व को दृष्टिगत रख जन मानस को सुरक्षा का अहसास कराते,शान्ति -ब्यवस्था के साथ  एकता -भाई चारे का संदेश देते हुए थानाध्यक्ष हरदी अंजनी कुमार राय ने मयफोर्स थाना क्षेत्र के क ई -बाजारों-चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाला ,इस दौरान अभी हाल ही में तहसील महसी पुलिस चौकी से स्थानांतरित होकर महसी मुख्यालय आये प्रभारी अयोध्या सिंह अपनी चौकी पुलिस टीम के साथ बराबर डटे रहे। पुलिस फोर्स का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष श्री राय ने जनता से भाई -चारे व प्यार मुहब्बत का पैगाम देने वाले उक्त पर्व को शांति पूर्वक मनाने की आपील की है,इस दौरान थाना हरदी व महसी चौकी की पुलिस, फोर्स का हिस्सा रही।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment