Ballia News: 02 नफर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुआ माल बरामद
थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा 02 नफर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुआ माल/ सामान बरामद ।
पुलिस अधीक्षक एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री शिवनरायन वैस के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दिनांक 17.08.2023 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ.नि. श्री कलाप कलाधर त्रिपाठी मय फोर्स द्वारा देखभाल क्षेत्र बांसडीह चौराहे पर मौजूद थे कि जरिए मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. अमित राजभर उर्फ बिजली पुत्र विजय शंकर राजभर उर्फ लट्टू निवासी विद्याभवन नरायनपुर थाना बासडीह जनपद बलिया उम्र करीब 27 वर्ष 2. श्याम सुन्दर उर्फ मोढ़ा पुत्र सर्वजीत गोंड निवासी ग्राम विद्याभवन नरायनपुर थाना बासडीह जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष को ग्राम नरायनपुर में अमित राजभर के घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों की निशानदेही से चोरी हुआ सामान श्यामसुन्दर के घर से 1 एक अदद टुल्लू पंप Lubi model Thunder1PH Ser no- 3064916 बॉडी रंग पीला व काला (2) एक सफेद स्टेप लाइजर रंग आसमानी नीला व सफेद जिसपर Blue line Elecetronic voltage Steblizer अंकित है । (3) एक बण्डल बिजली केवल तार एल्युमीनियम रंग काला जिसपर K stove PVC wire अंकित है । (4) एक अदद प्लास्टिक डिब्बा 20 लीटर का रंग धानी जिसपर बावर्ची अंकित है । डिब्बे के ढ़क्कन का रंग लाल जिसको खोलकर देखा गया व हम – राहियान को दिखाया गया तो सरसो का तेल लगभग 5 लीटर है । बरामद किया गया ।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणों उपरोक्त को मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*पूछताछ विवरण :-* अभियुक्तों से दिनांक 15.08.2023 की रात में ग्राम नारायनपुर में हुई चोरी के सम्बन्ध में व दिनांक 04.08.2023 को कम्पोजिट उ0मा0 प्राथमिक विद्यालय मैरीटार में हुई चोरी के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो अमित राजभर द्वारा बताया गया कि साहब दिनांक 4-8-2023 की रात में उच्च प्राथमिक विद्यालय मैरीटार के कार्यालय कि ग्रिल उखाड़ कर तथा उसके दरवाजे को तोड़ कर एक अदद टीवी , एम्पिलीफायर स्पीकर तथा आलमारी से कुछ पुस्तके व सामान आदि चोरी किया गया था । साहब इन दोनो चोरी कि घटनाओ में हम लोगो के साथ राजकुमार चौहान उर्फ हैण्डिल पुत्र सुभाष चौहान निवासी ग्राम विद्याभवन नरायनपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया भी हमारे साथ रहा है । दिनांक 4-8-2023 कि घटना के चोरी के अधिकांश सामान को हम तीनो लोग मिलकर बेंचकर मिले धनराशि को आपस में बांटकर निजी कार्यो में खर्च किये है उसी चोरी का शेष पैसा जो बचा था आपके द्वारा बरामद किया गया है । तथा कुछ सामान जो चोरी किया गया था राजकुमार चौहान के घर पर रखा हुआ है । दिनांक 15.08.2023 की चोरी का समान श्यामसुन्दर उर्फ मोढा के घर से बरामद हुआ ।
*अनावरित अभियोग –*
1. मु0अ0सं0 352/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0 353/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम पता-*
1. अमित राजभर उर्फ बिजली पुत्र विजय शंकर राजभर उर्फ लट्टू निवासी विद्याभवन नरायनपुर थाना बासडीह जनपद बलिया उम्र करीब 27 वर्ष
2. श्याम सुन्दर उर्फ मोढ़ा पुत्र सर्वजीत गोंड निवासी ग्राम विद्याभवन नरायनपुर थाना बासडीह जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष ।
*नाम पता फरार अभियुक्त-*
राजकुमार चौहान उर्फ हैण्डिल पुत्र सुभाष चौहान निवासी ग्राम विद्याभवन नरायनपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया
*बरामदगी का विवरण -*
1. 01 अदद टुल्लू पम्प
2. 01 अदद स्टेप लाईजर
2. 01 बण्डल बिजली केबल तार
2. 20 लीटर का प्लास्टिक का डब्बा जिसमे लगभग 5 लीटर सरसों का तेल ।
*गिरफ्तारी की स्थान/ दिनांक /समय-*
1. दिनांक 17.08.2023 को अमित राजभर का घर, नारायनपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री कलाप कलाधर त्रिपाठी थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
2. हे0का0 धुम्मन सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
3. का0 धीरज मौर्या थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
4. का0 विजय सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया ।
Post a Comment