Ballia News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना पकड़ी जनपद बलिया पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया एस. आनन्द* के निर्देशन में वांछित/वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पकड़ी पुलिस को मिली सफलता ।
थाना पकड़ी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 64/2023 धारा 376(2)(n) भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त *रोहित कुमार उर्फ लल्लू राजभर पुत्र रामजी राजभर निवासी गौरी थाना पकड़ी बलिया* को मुखबिरी सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक पकड़ी *श्री हरेन्द्र यादव* मय फोर्स द्वारा पूर चट्टी के पास टंडवा जाने वाले मुख्य मार्ग से समय करीब 13.10 बजे गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. रोहित कुमार उर्फ लल्लू राजभर पुत्र रामजी राजभर निवासी गौरी थाना पकड़ी बलिया
*सम्बन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0-64/2023 धारा 376(2)(n) भादवि थाना पकड़ी, बलिया
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 श्री हरेन्द्र यादव
2. का0 अशोक कुमार सिंह
3. का0 अनुराग तिवारी
4. म0का0 पूजा शर्मा
5. का0चा0 शैलेन्द्र यादव
Post a Comment