24 C
en

गुलाब शर्मा के हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा बड़ा आन्दोल-रमेश शर्मा

रिर्पोट-संजीव शर्मा




आजमगढ़ जिले के रानी की सराय क्षेत्र निवासी गुलाब शर्मा के हत्या आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा सड़को पर उतरा, हाथो में तख्ती, बैनर पोस्टर लेकर जुलूस निकाला, पुलिस के खिलाफ नारोबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, और मांग किया कि अन्य दो आरोपियो को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में मृतक गुलाब शर्मा के हत्यारोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा ने किया प्रदर्शन, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन। बतादे कि बीते 15 जुलाई को रानी की सराय क्षेत्र के रहने वाले युवक गुलाब शर्मा का शव सोनवारा गांव स्थित नहर में मिला था, इस मामले में परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन लोगो के खिलाफ नामजद रिर्पोट दर्ज कराया था, जिसमंे एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि दो आरोपी को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। इस बात से नाराज राष्ट्रीय नाई महासभा ने आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुंवर सिं उद्यान से जुलूस निकाला और गिरफ्तारी की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जिला प्रशासन को अपनी मांगो से संबधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले मंे खुलेआम घूम रहे अन्य दो आरोपी मृतक के परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे है। 


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment