सड़क पर जलभराव से परेशान व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सड़क पर जलभराव से परेशान व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वर्षों से टूटी पड़ी है नयापुरवा से बगहा जाने वाली सड़क
मिहीपुरवा बहराइच तहसील मिहीपुरवा क्षेत्र के अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम पंचायत गायघाट का नयापुरवा गांव हाईवे से सटा हुआ है। नयापुरवा से बगहा जाने वाला लगभग तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग वर्षों से जर्जर हालात में पड़ा हुआ है जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्कूली बच्चों से लेकर व्यापारियों तक को परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस सड़क मार्ग से बगहा पुरैना मीरनपुरवा समेत दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है। सड़क निर्माण कराए जाने तथा जलभराव की समस्या से निजात के लिए व्यापारियों ने उद्योग व्यापार मंडल गायघाट के पदाधिकारी के साथ गुरुवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की। उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आपकी यह आवाज उच्च अधिकारियों तक पहुंच जाएगी जिससे सड़क का निर्माण जल्द हो सकेगा। इस मौके पर अरुन कुमार वर्मा ,आफताब खान, शकील खान ,मुन्ना लाल जायसवाल, अशोक पोरवाल, महेश साहू समेत काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
Post a Comment