Ballia News: रिटायर्ड शिक्षिका हत्या कांड पर बोले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर
आज आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर बलिया आए, जहां वे अन्य स्थानों के अलावा पर्मंदापुर गए. वहां वे रिटायर्ड शिक्षिका वीना श्रीवास्तव की हत्या के मामले में उनके घर वालों से मिले. उनके घर वालों ने बताया कि घटना के दिन बार बार अनुरोध के बाद भी पुलिस ने डॉग स्क्वाड नहीं बुलाया. इसी तरह से मौके पर फिंगर प्रिंट और फुट प्रिंट नहीं लिये गये. घर वालों ने बताया कि पुलिस संदिग्ध लोगों से अत्यंत सतही ढंग से पूछताछ कर रही है और मामले को रफा-दफा करने में लगी है।
अमिताभ ठाकुर ने उन्हें कहा कि आजाद अधिकार सेना इस मामले में उनका पूरा साथ देगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में शीघ्र धरना-प्रदर्शन करेगी।
इसके साथ अमिताभ ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौरसिया की आकस्मिक मृत्यु के क्रम में उनके परिजनों से मुलाकात की और पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश ठाकुर के पिता के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित हुए।
इस दौरान उनके साथ पार्टी के बंटी राय, रितेश पांडेय, के एन उपाध्याय, मधुसूदन श्रीवस्तव तथा अन्य मौजूद रहे।
Post a Comment