24 C
en

Ballia News: दूध के डब्बे में अंग्रेजी शराब की तस्करी


कोतवाली  जनपद बलिया  पुलिस  द्वारा एक दो पहिया वाहन पर दो दूध के केन में 186 पाउच 8PM कुल 33 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को छिपाकर ले जाते समय बरामद कर 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
मुखवीर की सूचना पर अभियुक्त सुनील पाण्डेय पुत्र भरत पाण्डेय नि0 नियाजीपुर थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार उम्र 21 वर्ष को एक मोटर साइकिल पर एल्युमीनियम के 02 दूध के केन में 186 पाउच 8PM कुल 33 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को छिपाकर ले जाते समय दिनांक 29.09.2023 को जनेश्वर मिश्र पुलिया पर समय 18.30 बजे  गिरफ्तार/ बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली  पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी। थाना कोतवाली पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दूध वाले केन में अग्रेजी शराब के पाउच लेकर मोटरसाइकिल से विहार जाने वाला है, इस सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र पुल पर चेकिंग की जाने लगी कि थोड़ी देर में जनेश्वर मिश्र सेतु के तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक तेज गति से आता हुआ दिखायी दिया कि टार्च की रोशनी डालकर देखा व रोका गया तो मोटरसाइकिल खड़ी कर के भागना चाहा कि मौके पर पकड़ लिया गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment