Basti News: कुदरहा क्षेत्र में लगातार चोरी होने से लोगो में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष, रात में पुलिस गश्त का खुल रहा पोल
कुदरहा,बस्ती अजमत अली: कुदरहा विकास क्षेत्र में लगातार चोरियां होने से आम जनमानस भयभीत है। क्षेत्र में चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कुदरहा विकास क्षेत्र में पिछले दो महीने में हुई चोरियों का लालगंज पुलिस अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। बृहस्पतिवार की रात को जिभियाँव चौराहे पर तीन सौ मीटर की दूरी में तीन जगहों पर चोरों ने एक घर में नकब लगाकर जेवर नकदी और दो गुमटी का ताला तोड़कर चोर सामान लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में तीन चोरियां होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकठ्ठा किया।
लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा-लालगंज मार्ग पर मरवटिया मोड़ के पास राम नसीब पुत्र राम आसरे के मकान में पीछे से चोरों ने नकब काटकर घर में घुस गयें और बैग में रखा हुआ बीस हजार रुपया नकद, सोने की कील, कान की बाली लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी सुबह हुई जब नसीब की पत्नी कमरे का दरवाजा खोला तो दंग रह गयीं शोर मचाने से घर के सभी सदस्य जाग गयें। दूसरी घटना सेंध कटने से तीन सौ मीटर दूर जिभियाँव चौराहें पर सब्जी बिक्रेता राम सुरेश मौर्य और रोहित के गुमटी का ताला तोड़ कर गुमटी में रखा सरसों का तेल और सामान उठा ले गए। थोड़ी दूरी में तीन चोरियां होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त हैं पुलिस प्रशासन के रात के गश्त की पोल खोल दिया।
Post a Comment