Bahraich news : 9अक्टूबर को भरथापुर में पंहुचेगी पात्रता निर्धारण समिति
9अक्टूबर को भरथापुर में पंहुचेगी पात्रता निर्धारण समिति
मिहीपुरवा बहराइच कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के बीच ट्रांस गेरूहा के उस पार बसे गांव भरथापुर के विस्थापन प्रक्रिया अब अन्तिम दौर में पंहुच चुकी है 1अक्टूबर को मिहीपुरवा तहसील से लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की टीम ग्राम भरथापुर पंहुच कर लोगों को उनके दांवों के सम्बन्ध में जानकारी देगी जिसके बाद 9 अक्टूबर को पात्रता निर्धारण समिति/सर्वे दल द्वारा पात्र पाये गये लोगों की सूची को भरथापुर के निवासियों को पढ़कर सुनाया जाएगा जिसके बाद एक सप्ताह तक भरथापुर के लोग आपत्तियां दे सकते है जिसके बाद आपत्तियों का निस्तारण पात्रता निर्धारण समिति कर जिला स्तरीय समिति को भेजेगी उक्त जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा संजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी के निर्देश पर पात्रता निर्धारण समिति बनाई गई है जो 9 अक्टूबर को भरथापुर गांव पंहुचकर पात्रता सूची को ग्रामीणों को सुनाकर आपत्तियां प्राप्त कर निस्तारण कर पत्रता सूची जिला स्तर पर भेजेगी जिससे विस्थापन प्रक्रिया पूरी की जा सके।
Post a Comment