24 C
en

Bahraich news : बर्दिया में 10 घंटे रही बाघ की दहशत,टेक्नुलाइज कर पिंजड़े में कैद हुआ बाघ

 बर्दिया में 10 घंटे रही बाघ की दहशत,टेक्नुलाइज कर पिंजड़े में कैद हुआ बाघ






शनिवार सुबह बाघ के हमले में 2 किसान हुए थे घायल



सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएफओ आकाश दीप बधावन व फिल्ड डायरेक्टर दुधुवा




बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के जंगल से सटे बर्दिया गांव के भारत नेपाल सीमा पर 10 घंटे से आतंक का कारण बना बाघ  को टेक्नुलाइज करने के पश्चात पकड़ा गया


कतर्नियाघाट रेंज के बर्दिया गांव में धान के खेत के रखवाली करते समय बाघ ने अचानक हमला कर दो किसानों को घायल कर दिया था जिसके पश्चात इलाज हेतु एक किसान को मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया गया था


वही बाघ के हमले की सूचना पाकर मौके पर तत्काल वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट  अनूप कुमार व थाना सुजौली प्रभारी सौरभ सिंह टीम के साथ पहुंचे थे 

 वहीं घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन व दुधवा के फील्ड डायरेक्टर भी मौके पर पहुंच गए 

इस दौरान  मेडिकल टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत करने के पश्चात नाले में छिपे बाघ को टेक्नुलाईज करने के पश्चात रेंज कार्यालय लाया गया जहां पर बाघ की उम्र 4 वर्ष बताई गई और बाघ को नर बाघ बताया गया है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment