Bahraich
Bahraich News: 11 कन्याओं का विवाह कराएगी सामाजिक संस्था हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट
Bahraich News: 11 कन्याओं का विवाह कराएगी सामाजिक संस्था हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट
बहराइच। सामाजिक संस्था हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 11 कन्याओं का विवाह कराएगा। सचिव संदीप मित्तल ने बताया कि 17 जनवरी को हरियाली रिसॉर्ट में श्याम पद्धति से सामूहिक विवाह कराया जाएगा। विवाह कराने के लिए कोलकाता से श्याम भक्त विनोद कुमार गाड़ोदिया बिन्नू व डिंपल अग्रवाल आएंगी। विवाह के बाद वर-वधु को उपहार स्वरूप डबल बेड, गद्दे, मंगल सूत्र, साड़ियां, अलमारी, डिनर सेट, पायल बिछिया, अटैची, मोबाइल फोन, सिलाई मशीन आदि वस्तुएं दी जाएंगी। विवाह से दो दिन पूर्व मेहंदी का आयोजन किया जाएगा।
Via
Bahraich
Post a Comment