24 C
en

Bahraich News: शनिवार रात हाथियों के झुंड ने आठ घंटे रोका आवागमन

 Bahraich News: हाथियों के झुंड ने आठ घंटे रोका आवागमन



बहराइच


कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के गिरिजापुरी इलाके में तीन-चार दर्जन जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रहा है। शनिवार रात हाथियों का झुंड बिछिया-सुजौली मार्ग पर पहुंच गया। हाथी रातभर रोड पर खड़े होकर चिंघाड़ते रहे



इससे मार्ग पर आठ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। आसपास के लोग दहशत के चलते घरों में दुबके रहे। वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग करते हुए रात भर राहगीरों को रोकती रही। सुबह होने पर हाथियों का झुंड जंगल की तरफ गया जिसके बाद रोड पर आवागमन बहाल हो सका


जंगल क्षेत्र से लगे इलाकों में जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण सहमे हैं। शुक्रवार रात ही हाथियों ने गिरिजापुरी इलाके में सिंचाई विभाग के चौकीदार को जंगल के नजदीक पटककर मार डाला था। इसके बाद भी हाथियों का झुंड गिरिजापुरी इलाके में जमा है।

शनिवार रात हाथियों का झुंड बिछिया से सुजौली जाने वाली सड़क पर पंहुच गया। गिरजापुरी के पास तीन-चार दर्जन हाथियों ने कई पेड़ों की डाले तोड़कर सड़क पर गिरा दीं और वहीं रात भर डटे रहे। इसके साथ हाथी चिंघाड़ते रहे। इससे रोड पर आवागमन बंद रहा


इसकी सूचना मिलने पर कतर्नियाघाट के वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार की अगुवाई में एक टीम पूरी रात हाथियों की निगरानी के लिए भ्रमण करती रही। टीम ने राहगीरों को बिछिया से गिरिजापुरी होते हुए सुजौली जाने वाले मार्ग से गुजरने वालों को दूसरे रूट पर डायवर्ट किया। सुबह होने पर हाथियों का झुंड जंगल में चला गया। इसके बाद इलाके के लोगों ने राहत महसूस की और मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment