Bahraich News: बाइक ने मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत
Bahraich News: बाइक ने मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत
बहराइच जिले के मटेरा क्षेत्र शनिवार रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। युवक दुकान बंदकर घर लौट रहा था। हादसे के बाद बाइक मौके पर छोड़कर सवार भाग निकला
मटेरा क्षेत्र ग्राम एकघरवा निवासी कालिया (25) मटेरा चौराहे के पास बाल काटने की दुकान चलाता था। शनिवार रात दुकान बंद कर वह साइकिल से घर लौट रहा था। इस दौरान बहराइच-नानपारा मार्ग पर अमरिया मोड़ के पास एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कालिया को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे कालिया के पिता अमीर हसन ने बताया कि हादसे के बाद बाइक छोड़कर चालक भाग निकला। थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर पर कार्यवाई की जाएगी।
Post a Comment