24 C
en

Ballia News: खेल मैदान ताड़ीबड़ा में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



बलिया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण खेल
प्रतियोगिता शुक्रवार को खेल मैदान ताड़ीबड़ा में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घटन खण्ड विकास अधिकारी नगरा मु० अफ्ताब अहमद द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। बालक वर्ग के जूनियर कटेगरी में 100 मी० की दौड़ में आकाश कुमार सीनियर वर्ग में 100 मी० दौड़ में रतन सिंह, कबड्डी (सीनियर) में ताड़ीबड़ा गाँव की टीम प्रथम, रूपवार भगवानपुर की टीम कबड्डी (जूनियर) में प्रथम आयी। बालीबाल में जूनियर वर्ग में उजेरिया देवी
उ०मा० विद्यालय प्रथम आयी। कार्यक्रम के आयोजक श्री शरद कुमार यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नगरा ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment